Attitude Shayari in Hindi | 20+ बेस्ट ऐटिटूड शायरी हिंदी में

जो शौक सब पालते है वो हम नहीं पालते,
और जो शौक हम पालते है, वो सबके बस की बात नहीं!

मैंने भी बदल दिए अपने जिंदगी के उसूल,
अब जो याद करेगा वो याद रहेगा!

मरना तो सबको है मेरी जान,
पर हम अपना नाम बनाकर मरेंगे!

शरीफ समझने की गलती मत करना मेरे भाई,
हंसते-हंसते मिटा देंगे हस्ती तुम्हारी!

नजर नजर का फर्क है दोस्त,
किसी को जहर लगते है किसी को शहद!

मौका मुझे भी मिलेगा मेरे भाई,
और याद रखना घायल तू भी होगा

अरे पगली अब तू जल्दी से मान जा,
अब रोज-रोज शरीफ रहने की एक्टिंग नहीं होती!

आदते बुरी नहीं शोक ऊँचे है,
वरना किसी ख़्वाब की इतनी औकात नहीं,
की हम देखे और पूरा ना हो!

मैंने कुछ लोग लगा रखे है, पीठ पीछे बात करने के लिए,
पगार कुछ नहीं है उनकी पर काम बड़ी इमानदारी से करते है

अगर फितरत हमारी सहने की नहीं होती,
तो हिम्मत तुम्हारी कुछ कहने की नहीं होती!

Attitude Shayari For Girls

सुन लो दुनिया वालो, मुझसे पंगा ज़रा सोच समझकर लेना,
क्योंकि मै Cute हूँ पर Mute नहीं!

देख पगले माँ बाप की इकलौती हूँ,
अकड़ तो होगी ही!

ज्यादा स्मार्ट बनने की कोशिश मत कर,
क्योंकि मेरे बाल भी तेरे औकात से लम्बे है!

मुझे लगता है तेरी बहुत ऊँची शान है,
मगर अफसोस तू अभी हमसे अनजान है!

तेरा Attitude मेरे सामने Chiller है,
क्योंकि मेरी Smile ही कुछ ज्यादा ही Killer है!

मुझे Makeup की जरुरत नहीं,
क्योंकि मुझे मेरी Smile ही Cute बनाती है!

जो सुधर जाए वो हम नहीं और जो हमें सुधार दे,
इतना किसी में दम नहीं!

ओये सुन! तू मेरे साथ नहीं तो कोई बात नहीं,
शहजादी रोये तेरे लिए तेरी इतनी औकात नहीं!

अगर मेरा स्वभाव चुप रहने का न होता,
शायद तुम्हारी हिम्मत बोलने की न होती!

लाख ना पसंद करे कोई 
रती भर भी ना बदलूंगी साफ़ कहती हूँ!

लोग दूसरो को बुरा तो ऐसे कहते है जैसे, 
खुद गंगाजल से धुले हो!

वही करो जो आपको अच्छे लगे क्योंकि, 
जिंदगी आपकी है किसी के बाप की नहीं!

Boys Attitude Shayari

Attitude जो कल था वो आज है,
जिंदगी ऐसे जिया जैसे बाप का राज है!

इज्जत ना हो जहां वो रिश्ता तोड़ दूँ मै,
जिद पर आ जाऊं तो इश्क क्या बादशाही तक छोड़ दूँ!

भाड़ में जाए लोग और लोगो की बाते,
हम वैसे ही जियेंगे, जैसे हम है चाहते!

मुझे कम मत समझना,
खड़े खड़े नीलाम कर सकता हूँ तुझको!

कोई नहीं देता बुरे वक्त में साथ,
अच्छा वक्त आने पर हर कोई मिलाता है हाथ!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top